गुस्से में कुछ भी बोलने से पहले ये कर लें

22 Aug 2024

Author: Shivangi

कभी-कभी गुस्से में लोग काफी कुछ बोल जाते हैं और बाद में अफ़सोस होता है कि ज्यादा बोल गए. इससे किसी भी रिश्ते पर काफी नेगेटिव प्रभाव पड़ता है.

नेगटिव प्रभाव

Image Credit: Pexels

जब भी गुस्सा आए या फिर इरिटेशन महसूस हो, तो धीरे-धीरे गहरी सांस लें. ऐसा करने से मन शांत होता है और तनाव को कम करने में मदद मिलती है.

गहरी सांस लें

Image Credit: Pexels

गुस्सा आने पर किसी एकांत जगह पर चले जाएं. तब तक अकेले रहें जब तक मन शांत नहीं हो जाता है.

शांत जगह  

Image Credit: Pexels

गुस्से में ज्यादातर हम नेगेटिव होते हैं. ऐसे में जब भी गुस्सा आए, तो खुद से जुड़ी पॉजिटिव चीजों के बारे में सोचें.

पाज़िटिव सोचें

Image Credit: Pexels

गुस्सा आने पर खुद को ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रखें. जैसे व्यायाम करें, किताब पढ़ें या फिर संगीत सुनें.

व्यस्त रहें

Image Credit: Pexels

गुस्सा आने पर अपने करीबी दोस्त या किसी परिवार के सदस्य से बात करें. अगर गुस्सा काफी ज्यादा आता है, तो थेरेपिस्ट से भी बात कर सकते हैं.

बात करें

Image Credit: Pexels

गुस्सा आने पर खुद का ध्यान इधर-उधर करना काफी जरूरी है. ध्यान भटकाने के लिए 1 से 10 तक गिनती गिन सकते हैं.

गिनती करें

Image Credit: Pexels

मेडिटेशन और योग गुस्से को काबू करने में काफी मदद करते हैं. गुस्से को काबू करना भी एक आदत की तरह है, जो अभ्यास करने से ही आती है.

योग

Image Credit: Pexels