आपके लिए कौन सी सनस्क्रीन ठीक 

29 May 2024

Credit: Shivangi 

सनस्क्रीन हमारे शरीर और चेहरे को UVA, UVB, UVC जैसे कई नुकसान पहुंचाने वाली किरणों से बचाती है. 

फायदे

Credit: Pexels

सूरज की सीधी किरणों से कई बार स्किन को काफी नुकसान होता है. मसलन स्किन पर बुढ़ापा जल्दी दिखने लगता है और झुर्रियां आ जाती हैं.

स्किन को नुकसान

Credit: Pexels

सनस्क्रीन अलग-अलग तरह की होती हैं. सनस्क्रीन में जो बेसिक चीज़ पाई जाती है वो फिजिकल और केमिकल ब्लॉकिंग एजेंट है. जो धूप की किरणों से बचाते हैं.

सनस्क्रीन में पाई जाती है 

Credit: Pexels

आजकल कुछ ऐसी भी सनस्क्रीन बाजार में मिलती हैं जो विज़िबल लाइट से बचाती हैं. यानी ट्यूब लाइट, बल्ब से निकलने वाला विज़िबल रेडिएशन और ब्लूलाइट. 

सनस्क्रीन क्या करती है 

Credit: Pexels

सनस्क्रीन ख़रीदते समय ध्यान दें कि उसमें UVB प्रोटेक्शन कितना है. जिसे SPF बोलते हैं. आमतौर पर ये 30-50 तक होता है. 

UVB प्रोटेक्शन

Credit: Pexels

UVA रेडिएशन से बचाने के लिए सनस्क्रीन पर लिखा होता है PA फैक्टर. PA फैक्टर 3-5 होना चाहिए.

PA फैक्टर 

Credit: Pexels

सनस्क्रीन पर लिखा होता है फ़ॉर नॉर्मल स्किन, ऑइली स्किन या ड्राई स्किन. जैसी आपकी स्किन है, उस हिसाब से सनस्क्रीन चुने.  

स्किन के हिसाब से 

Credit: Pexels

अगर स्किन ऑयली है और ज्यादा पिम्पल आते हैं तो वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन ही इस्तमाल करना चाहिए. 

जरूरी बात 

Credit: Pexels