असली-नकली पानी की बोतल  

6 Aug 2024 

Author: Shivangi

हम जब भी कहीं ट्रैवल करते हैं तो कई बार बाहर से ही पानी की बोतल खरीद लेते हैं. जिसके कारण कई बार हमारे हाथ नकली पानी की बोतल आ जाती है. जिसे देखने पर असली-नकली का फर्क समझ पाना काफी मुश्किल होता है. 

पानी की बोतल

Image Credit: Pexels

ऐसे में कई बार हम खराब क्वालिटी का पानी पी लेते हैं. लेकिन कुछ आसान तरीके हैं जिससे हम असली और नकली का फर्क आसानी से समझ सकते हैं. 

बीमारियां

Image Credit: Pexels

पानी की बोतल पर ISI का मार्क होता है. अगर पानी की बोतल पर ये मार्क नहीं दिखे तो सावधान हो जाएं. 

ISI मार्क

Image Credit: Pexels

पानी की बोतल खरीदते वक्त उस पर लिखी कंपनी की स्पेलिंग जरूर देखें. नकली पानी की बोतल पर ठीक उसी तरीके से गलत स्पेलिंग लिखी होती है.

स्पेलिंग

Image Credit: Pexels

अगर पानी की बोतल धूप में रखी मिले या फिर पुरानी लगे तो उसे खरीदने से बचें.  

पुरानी

Image Credit: Pexels

पानी की बोतल पर FSSAI कोड की जांच जरूर करें. 

FSSAI कोड

Image Credit: Pexels

पानी खरीदने से पहले बोतल की पैकिंग पर एक नजर जरूर डालें. और हमेशा अच्छे से सील की हुई पानी की बोतल खरीदें. 

पैकिंग

Image Credit: Pexels

पानी की बोतल को खरीदने से पहले उस पर लिखी एक्सपायरी डेट पर जरूर ध्यान दें.

एक्सपायरी डेट

Image Credit: Pexels