फलों के साथ नमक और चीनी के नुकसान 

21 Aug 2024

Author:  Shivangi

फल विटामिन और फाइबर के गुणों से भरे होते हैं. लेकिन अगर इसमें नमक या चीनी मिलाकर खा रहे हैं तो इससे सेहत को हानि हो सकती है. 

विटामिन  

Image Credit: Pexels

अमरूद, खरबूजा, तरबूज, स्ट्रॉबेरी और पपीता जैसे फल बिना काले नमक या चाट मसाले के थोड़े फीके लगते हैं. 

चाट मसाले  

Image Credit: Pexels

लेकिन नमक, चाट मसाले में सोडियम की मात्रा होती है. हमारे शरीर को जितने सोडियम की जरूरत होती है, वह खाने की अन्य चीजों से पूरी हो जाती है.

सोडियम  

Image Credit: Pexels

नमक और चाट मसाले से हमारे शरीर में नमक की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे खून में पानी की मात्रा बढ़ती हैं. 

नमक की मात्रा  

Image Credit: Pexels

जिससे ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है और हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ सकता है. 

ब्लड प्रेशर  

Image Credit: Pexels

WHO के मुताबिक हमें सिर्फ दो ग्राम सोडियम का ही सेवन करना चाहिए. 

WHO  

Image Credit: Pexels

अगर फलों में चीनी मिलाकर खा रहे हैं तो इससे शरीर में कैलोरीज़ बढ़ सकती है. और वजन भी बढ़ सकता है. 

चीनी  

Image Credit: Pexels

जो लोग शुगर से जूझ रहे हैं, उन्हें फलों के साथ चीनी खाने से परहेज करना चाहिए. इससे शुगर हाई हो सकता है.

शुगर  

Image Credit: Pexels