खूब हंसे, निरोग रहें 

17 May 2024

Author: Shivangi

हंसना सिर्फ इमोशन नहीं है. बल्कि इससे सेहत को कई फायदे होते हैं.

हंसना

Image Credit: Pexels

योग एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हंसने से तनाव कम होता है. इसके अलावा ये कई बीमारियों का निदान भी करता है.  

एक्सपर्ट्स 

Image Credit: Pexels

दिल खोलकर हंसने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है. 

ब्लड सर्कुलेशन

Image Credit: Pexels

जो लोग खूब खुशी से हंसते हैं उनलोगों को तनाव कम होता है. 

तनाव

Image Credit: Pexels

खुश रहने से, खूब हंसने से नींद ना आने ही समस्या कम होती है. 

नींद

Image Credit: Pexels

खुलकर हंसने से मेंटल हेल्थ अच्छी होती है. माना जाता है कि हंसने से कई बीमारियों से भी लड़ने में मदद मिलती है. 

मेंटल हेल्थ  

Image Credit: Pexels

खुलकर हंसने से व्यक्ति की इमोशनल मजबूती बनी रहती हैं. 

इमोशनल 

Image Credit: Pexels

हंसने के लिए कॉमेडी शोज देख सकते हैं. योग और ध्यान कर सकते हैं. इसके अलावा दोस्तों और परिवार के साथ समय बिता सकते हैं.

कॉमेडी शोज 

Image Credit: Pexels