16 May 2024
Credit: Shivangi
इराक के शहर बसरा का तापमान 22 जुलाई 2016 को 53.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
Credit: Pexels
कुवैत के मित्रिबाह का तापमान 21 जुलाई 2016 को 53.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Credit: Pexels
कैलिफोर्निया स्टेट की डेथ वैली को दुनिया की सबसे गर्म जगह माना जाता है. 2020 में डेथ वैली का तापमान 54.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
Credit: Pexels
पाकिस्तान के शहर तुर्बत में 28 मई 2017 को 53.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
Credit: Pexels
लीबिया के अजीजियाह शहर में 1922 में 58 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
Credit: Pexels
ईरान के दश्त-ए लूट को सबसे गर्म शहर कहा जाता है. साल 2003-2009 में सैटेलाइट माप में यहां का तापमान 70.7 डिग्री सेल्सियस तक था.
Credit: Pexels
ट्यूनीशिया के केबिली रेगिस्तान का तापमान 7 जुलाई 1931 में 55 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Credit: Pexels
सऊदी अरब के शहर जेदाह का तापमान 22 जून 2010 को 52 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Credit: Pexels