Date: July 10, 2023
By Manisha Sharma
कम पैसों में अपना घर सजाएं
अगर आप अपने घर को कम पैसों में सजाना चाहते है तो आगे की टिप्स आपके काम आएंगी.
पौधे
पौधों से घर का लुक तो बदलेगा ही साथ ही खुशबू भी रहेगी.
पौधे
पौधों से घर का लुक तो बदलेगा ही साथ ही खुशबू भी रहेगी.
आर्टवर्क और फ़ोटो फ्रेम
कुछ नए फ़ोटो फ्रेम आपके घर की दीवार पर चार चांद लगा सकते हैं.
कांच
आजकल कांच रील्स बनाने के सबसे ज़्यादा काम आते हैं. लेकिन रील्स के अलावा आप घर में डेकोरेशन के लिए भी यूज कर सकते हो.
बैडिंग
रोज़ अलग-अलग तकिए और बैडशीट के साथ आप नए रूम जैसा फील कर सकते हो.
बुकशेल्फ
एक खाली कोर्नर में आप नया बुकशेल्फ लगाकर बुक्स पढ़ तो सकते हो साथ ही लोगों को अपना नया बुकशेल्फ दिखा सकते हो.
कलरफुल कुशन से आप सोफे का लुक चेंज कर सकते हो.
रंग-बिरंगे कुशन
लाईट सबसे ज़्यादा काम आता है आपके घर और रूम में सजावट के लिए.
लाईटनिंग
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना