14 Mar 2025
Author: Ritika
होली का त्योहार है और गुजिया नहीं बनाई अब तक? कोई बात नहीं. इस बार स्पेशल Desserts ट्राई करके देखिए.
Image Credit: Pexels
हम आपको कुछ Desserts के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें बनाने में सिर्फ कुछ ही मिनट लगते हैं.
Image Credit: Pexels
चॉकलेट को पिघला लीजिए और इसमें स्ट्रॉबेरी डालकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दीजिए. ठंडा होने के बाद खा लीजिए.
Image Credit: Pexels
चॉकलेट और क्रीम को बढ़िया मिलाकर 10 मिनट तक ठंडा कीजिए और खा लीजिए. बस इतना ही करना है.
Image Credit: Pexels
अच्छे से फेंटा हुआ दही, शक्कर, इलायची और केसर को मिलाने भर से श्रीखंड तैयार हो जाएगा.
Image Credit: Unsplash
अपनी पसंद के फ्रूट लीजिए. जैसे आम या अंगूर. फिर उसमें Granola और ऊपर से दही डालिए. मने करे तो शहद भी डाल लीजिए और तैयार है आपका ये Dessert भी.
Image Credit: Pexels
केला, दूध और थोड़ा सा vanilla Essence मिलाकर फ्रिज में रख दीजिए. ठंडा होने के बाद खा लीजिए
Image Credit: Pexels
इस होली आपके घर पर कौन सा Dessert बनने वाला है? हमें जरूर बताएं.
Image Credit: Pexels