ये आदित्य रॉय कपूर के भाई हैं. वो 'दिल्ली बेली' और 'नौटंकी साला' जैसी फिल्में कर चुके हैं. मगर अपने करियर में कोई लीड रोल नहीं निभाया है.
कुणाल रॉय कपूर
फैसल खान ने साल 1988 में आमिर की 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू किया था. मगर कुछ फिल्मों के बाद उनका करियर ग्राफ नीचे आता गया.
फैसल खान
सोहैल खान अब एक्टर से डायरेक्टर बन गए हैं. लेकिन अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 'मैंने प्यार क्यूं किया', 'मैंने दिल तुझको' दिया जैसी फिल्में की हैं.
सोहैल खान
सनी कौशल, विक्की कौशल के भाई हैं. साल 2016 में 'सनशाइन म्यूज़िक टूर एंड ट्रैवल्स' से अपना डेब्यू किया था. जल्द ही यामी गौतम के साथ नई फिल्म में दिख सकते हैं.
सनी कौशल
अरबाज़ खान भी फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं. उन्होंने 'मैं ज़रूर आऊंगा', 'कुछ ना कहो' जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने सलमान की फिल्म 'दबंग' को डायरेक्ट किया है.
अरबाज़ खान
रोहित रॉय के भाई है रोनित रॉय. उन्होंने इंडियन टेलीविज़न के बहुत से सीरियल्स में लीड रोल निभाया है. वो कई फिल्मों में भी नज़र आए हैं.
रोहित रॉय
बॉबी देओल और सनी देओल दोनों बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर्स रहे हैं. दोनों ने ही बॉलीवुड को कल्ट फिल्में दी हैं. बॉबी 'आश्रम' सीरीज़ में नज़र आए थे.
बॉबी देओल
अनिल के भाई संजय कपूर ने 'राजा', 'बेकाबू', 'सोच' और 'शक्ति' जैसी फिल्में की. मगर अनिल कपूर जैसा फेम नहीं मिला. वो लेटेस्ट 'द ज़ोया फैक्टर' में दिखाई दिए थे.