हजारों साल पुराना है डोसा का इतिहास 

15 July 2024 

Author: Shiavngi 

साउथ इंडियन फूड डोसा दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन फूड्स में शामिल है. जिसका इतिहास भी काफी पुराना है.

डोसा

Image Credit: Pexels

फूड हिस्टोरियन केटी अचाया का मानना है कि डोसा का इतिहास दो हजार साल पुराना है. 

दो हजार साल 

Image Credit: Pexels

इतिहासकार पी. थकप्पन के मुताबिक, डोसा को पहली बार 5वीं सदी में बनाया गया था. इसे बनाने वाले लोग कर्नाटक के उडुपी से थे. 

5वीं सदी 

Image Credit: Pexels

डोसा की खोज के बाद ही ये उडुपी के मंदिरों के आसपास खूब मात्रा में मिलने लगा. 

उडुपी 

Image Credit: Pexels

सालों पहले डोसा को सांभर के साथ नहीं बल्कि सिर्फ आलू के साथ खाया जाता था. लेकिन आलू की कमी होने के बाद उसमें प्याज मिलाया जाने लगा. 

आलू के साथ

Image Credit: Pexels

मशहूर 'मैसूर मसाला डोसा' की अपनी अलग कहानी है. इस डोसे की कहानी मैसूर के महाराजा वडयार से रिलेटेड है. 

महाराजा वडयार 

Image Credit: Pexels

कहा जाता है महाराजा वडयार ने एक उत्सव का आयोजन करवाया था. जिसमें काफी सब्जियां बर्बाद हो रही थी. 

मसाला डोसा का किस्सा 

Image Credit: Pexels

बची हुई सब्जियों को बर्बाद होने से बचाने के लिए महाराजा वडयार ने उसे डोसे के साथ लोगों को परोसा. वहीं से मसाला डोसा की शरुआत हुई. 

मसाला डोसा

Image Credit: Pexels