लिस्ट में पहला नाम आता है भारत के दिग्गज लेग स्पिनर और पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले का. कुंबले के नाम 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट हैं. उनके नाम 35 फाइव विकेट और 8 टेन विकेट हॉल हैं.
Image: Getty Imagesकुंबले विश्व क्रिकेट में उन तीन गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं. कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर ये कारनामा किया था.
Image: Getty Imagesलिस्ट में दूसरा नाम आता है भारत के पहले वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव का. कपिल के नाम 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट्स हैं. जिनमें 23 फाइव विकेट हॉल हैं.
Image: Getty Imagesटेस्ट में कपिल देव की बेस्ट परफॉर्मेंस 83 रन देकर नौ विकेट है जो उन्होंने साल 1983 में वेस्ट इंडीज़ की टीम के खिलाफ बनाया था.
Image: Getty Imagesतीसरे नंबर पर हैं भारतीय टीम के मौजूदा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. अश्विन ने महज़ 81 मैचों में 427 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. अश्विन की बेस्ट परफॉर्मेंस 59 रन देकर सात विकेट है.
Image: Getty Imagesअश्विन ने 30 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. सात मैच ऐसे हैं जिनमें अश्विन ने 10 या उससे ज्यादा विकेट्स लिए हैं.
चौथे नंबर पर आते हैं पूर्व भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह. भज्जी के नाम 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट्स हैं. जिनमें 25 फाइव विकेट हॉल हैं और पांच बार मैच में 10 विकेट्स हैं.
Image: Getty Imagesहरभजन ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 84 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे. ये उनके टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन था. तीन मैचों की इस सीरीज़ में भज्जी ने 32 विकेट लिए थे.
Image: Getty Imagesलिस्ट में पांचवां नाम है मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा का. इशांत के नाम 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट हैं. ऐसा कर उन्होंने पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान की बराबरी कर ली है.
Image: Getty Imagesइशांत के नाम 11 फाइव विकेट हॉल हैं. इशांत की बेस्ट परफॉर्मेंस साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ आयी थी जहां उन्होंने एक पारी में 74 रन देकर सात विकेट लिए थे.
Image: Getty Images