हेल्दी नाश्ता है वजन घटाने की चाबी 

5 July 2024

Author: Shivangi

नाश्ते में हमें कुछ भी उल्टा-सीधा खाने से बचना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया तो ये सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है. 

हेल्दी नाश्ता 

Image Credit: Pexels

कुछ भी उल्टा-सीधा खाने से हमारा वजन बहुत तेजी से बढ़ता है. इसलिए सुबह का नाश्ता पौष्टिक ही होना चाहिए जिससे वजन बढ़ाने या कम करने में मदद मिले. 

पौष्टिक नाश्ता

Image Credit: Pexels

नाश्ते में थोड़े भी लापरवाही करने से हम बीमार भी हो सकते हैं. 

लापरवाही

Image Credit: Pexels

सुबह नाश्ते के लिए ओट्स एक बेहतरीन फूड है. फाइबर और आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर, ओट्स वजन घटाने में मदद करता है.

मसाला ओट्स

Image Credit: Pexels

रागी को फिंगर मिलेट के नाम से भी जाना जाता है. रागी  में आयरन और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. 

रागी इडली 

Image Credit: Pexels

मूंग दाल चिल्ला नाश्ते के लिए सबसे बेस्ट चीज है. ये प्रोटीन से भरपूर होता है. ये चीले न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि इनमें कैलोरी भी कम होती  हैं. 

मूंग दाल चिल्ला

Image Credit: Pexels

ये नाश्ते की थाली को फ्रेशनेस देने में मदद करते हैं. अंकुरित फलियों को गाजर और खीरे जैसी सब्जियों के साथ मिला कर भी खा सकते हैं.

अंकुरित सलाद

Image Credit: Pexels

वजन कम करने के लिए क्लासिक डोसे को नाश्ते में शामिल कर सकते हैं. क्लासिक डोसे कैलोरी में लो होते हैं. और स्वाद में बहुत लाजवाब होते हैं.

चटनी के साथ डोसा 

Image Credit: Pexels