दिमाग खाने वाला  अमीबा  

2 July 2024

Author: Shivangi

बीते कुछ समय से पानी में पाए जाने वाले Brain Eating Amoeba का खतरा बढ़ते जा रहा है. 

Brain Eating Amoeba

Image Credit: Pexels

ये अमीबा झील, नदियों और तालाबों में पाए जाते हैं. जो नाक के रास्ते से हमारे शरीर के अंदर घुस जाते हैं. फिर दिमाग तक पहुंच कर हमारे दिमाग को खाने लगते हैं.

नाक के रास्ते

Image Credit: Pexels

इस खतरनाक अमीबा को नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) नाम से जाना जाता है. इसे खुली आंखों से नहीं देखा जा सकता है. 

नेगलेरिया फाउलेरी

Image Credit: Pexels

इस खतरनाक अमीबा से बचना बेहद जरूरी है. इस अमीबा से खुद को बचाने के लिए बस कुछ खास बातों का ध्यान रखना है.

 बेहद खतरनाक 

Image Credit: Pexels

जब भी कभी झरनों या झीलों में नहाने जाए तो नाक में नोज प्लग जरूर लगाएं.  

नोज प्लग 

Image Credit: Pexels

इसके आलवा नाक साफ करने के लिए नल के पानी का इस्तेमाल ना करें.

खतरनाक 

Image Credit: Pexels

नल का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह से उबाल लें. या फिर पीने के पानी को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए उसमें क्लोरीन की गोलियां भी मिला सकते हैं. 

पानी उबालें 

Image Credit: Pexels

अगर पानी में नहाने या स्वीमिंग करने के बाद तबीयत बिगड़ जाती है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से मिले. 

तबीयत 

Image Credit: Pexels