लौंग और शहद के नुस्खे 

17 July 2024

Author: Shivangi

लौंग और शहद दोनों से सेहत को कई लाभ होते हैं. लेकिन इन दोनों को अगर साथ में इस्तेमाल किया जाए तो इनके फायदे दोगुने हो जाते हैं. 

लौंग और शहद 

Image Credit: Pexels

गले में होने वाली खरास से छुटकारा पाने में काफी वक्त लग जाता है. इस दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए लौंग के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर खाना चाहिए. इससे जल्द ही आराम मिलता है.

खरास 

Image Credit: Pexels

लौंग और शहद लिवर के लिए भी फायदेमंद होता है. ये दोनों साथ मिलकर लिवर की सफाई में मदद करते हैं.

लिवर 

Image Credit: Pexels

शहद और लौंग को साथ मिलाकर खाने से ब्लड शुगर भी कंट्रोल होता है. 

ब्लड शुगर

Image Credit: Pexels

वजन कम करने के लिए भी शहद और लौंग का सेवन काफी फायदेमंद होता है. इन दोनों का सेवन साथ में करने से कैलोरी बर्न होती है. इसके अलावा ये पाचन को भी सही करता है. 

वेट लॉस

Image Credit: Pexels

शहद और लौंग मुहं में आने वाले छालों को भी कम करता है. 

छाले 

Image Credit: Pexels

शहद और लौंग में कई गुण होते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इन दोनों के मिश्रण से इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है.

इम्यूनिटी 

Image Credit: Pexels

जुखाम होने पर शहद और लौंग का मिश्रण दवाई की तरह काम करता है. इन दोनों के सेवन से जल्द ही राहत मिलती है. 

जुखाम 

Image Credit: Pexels