कई बार खेलते समय या मारपीट में लोगों का दांत थोड़ा सा टूट जाता है, लेकिन इस तरह के दांत को लेकर लोग गंभीर नहीं होते. बल्कि इसे सच्चाई मानकर चलने लगते हैं.
अगर आपका दांत आधा टूट गया है तो इसे हल्के में न लें. तुरंत डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि ये आधा टूटा दांत आपके भयंकर कष्ट का कारण बन सकता है.
किसी भी चीज को काटने में तीखा दर्द होगा, क्योंकि दांतों की नसों पर यह असर करती है. कई बार नसों पर इसका असर नहीं होता है लेकिन फिर भी ये तकलीफ दे सकता है.
दांत टूटने से इंफेक्शन होता है, अगर हम इसका ट्रीटमेंट तुरंत नहीं कराएंगे तो यह दूसरे दांतों में फैल जाता है. इस कारण से अन्य दांतों को भी निकालनी की स्थिति पैदा हो सकती है.
दांत खराब होने के साथ संक्रमण मुंह से होते हुए पेट में जाएगा. इस कारण कई अन्य बीामरी होने की संभावना भी रहती है.
अगर किसी भी तरह से दांत टूटने के बाद आपको दर्द है तो बिना देरी के डेंटिस्ट से मिलें. क्योंकि वो न सिर्फ आपको पेन किलर देंगे बल्कि इंफेक्शन को रोकने का भी इलाज करेंगे.
कई बार लोग डेंटिस्ट से मिले बिना ही पेन किलर ले लेते हैं, ये गलत है. बिना एक्सपर्ट की सलाह के दवा का सेवन नहीं करना चाहिए.
जब आप डेंटिस्ट से मिलते हैं तो वो सबसे पहले इंफेक्शन को ठीक करेंगे. उसके बाद दांत को शेप में लाकर उसे कैप कर देते हैं.