बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट क्या है ?

09 July 2024

Author: Shivangi 

जब भी बात बोटॉक्स की होती है तो हमारे जेहन में इंजेक्शन्स का दर्द आ जाता है. स्किन बोटॉक्स में कुछ ऐसा ही होता है. 

स्किन बोटॉक्स

Image Credit: Pexels

लेकिन हेयर बोटॉक्स और स्किन बोटॉक्स काफी अलग होते हैं. हेयर बोटॉक्स में इंजेक्शन्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. 

हेयर बोटॉक्स 

Image Credit: Pexels

बालों में होने वाले बोटॉक्स को फॉर्मल्डेहाइड-फ्री ट्रीटमेंट कह सकते हैं. इस प्रक्रिया में ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. 

बोटॉक्स ट्रीटमेंट

Image Credit: Pexels

हेयर बोटॉक्स डैमेज बालों को बेहतर बनाता है. इसमें प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन ई, पेप्टाइड, विटामिन बी, कोकोनट का तेल, ऑर्गन ऑयल जैसी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार किया जाता है. 

प्रक्रिया   

Image Credit: Pexels

इस ट्रीटमेंट के बाद बालों का खास ध्यान देने की जरूरत होती है. अगर नहीं दिया जाए तो बालों को नुकसान पहुंच सकता है. 

ध्यान दें 

Image Credit: Pexels

इस ट्रीटमेंट के बाद बालों को हार्ड शैंपू और ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट से बालों को बचाना चाहिए. इसके अलावा बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए. बालों में हीट लगने से बाल डेमेज हो सकते हैं.  

बचाव करें 

Image Credit: Pexels

इस ट्रीटमेंट के बाद बालों की पहले से ज्यादा केयर करनी चाहिए. अगर नहीं किया गया तो ट्रीटमेंट का पूरा रिजल्ट नहीं मिलेगा.  

केयर करें 

Image Credit: Pexels

ट्रीटमेंट के बाद किसी तरह का कलर अपने बालों पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से हेयर बोटॉक्स का असर खत्म या कम हो जाता है.  

कलर

Image Credit: Pexels