वर्कआउट करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

22 July 2024 

Author: Shivangi

फिट रहने के लिए लोग जिम तो जॉइन कर लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें रिजल्ट सही टाइम पर नहीं मिलता है. जिसका सबसे मुख्य कारण है वर्कआउट करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान नहीं देना. 

वर्कआउट

Image Credit: Pexels 

इसकी वजह से कभी-कभी सेहत को लाभ होने के जगह नुकसान होता है. वर्कआउट करते समय कुछ खास टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए. 

टिप्स

Image Credit: Pexels 

जिम जाने से पहले कुछ भी हैवी नहीं खाना चाहिए. हैवी खाने के बाद वर्कआउट करना मुश्किल है. इससे क्रेंप आ सकते हैं. 

हैवी खाना

Image Credit: Pexels 

कई बार लोग तब तक वर्कआउट करते हैं जब तक उन्हे बॉडी में दर्द महसूस नहीं हो. लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है.

दर्द

Image Credit: Pexels 

एक्सरसाइज करते वक्त बीच में रुककर पानी पीने से बचना चाहिए. एक्सरसाइज के दौरान पानी पीने से सेहत को नुकसान पहुंचता है. 

पानी

Image Credit: Pexels 

जिम जाने से पहले एक समय तय कर लेना चाहिए. रोज तय समय पर जिम जाने से रिजल्ट जल्दी मिलता है. 

समय 

Image Credit: Pexels 

एक्सरसाइज करने के बाद प्रोटीन के साथ-साथ कार्ब्स भी लेनी चाहिए. इससे मांसपेशियों के बनने में मदद मिलती है. 

कार्ब्स 

Image Credit: Pexels 

सलाद में फाइबर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. वर्कआउट के बाद सलाद को खाने से सेहत को लाभ नहीं होता है.

सलाद खाना

Image Credit: Pexels