वडोदरा की क्षमा बिंदु ने खुद से की शादी. शीशे के सामने अपनी मांग में भरा सिंदूर, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल.
Image: Instagram|kshamachyशादी की सभी रस्मों को पूरा किया गया. हल्दी-मेहंदी के साथ क्षमा ने अकेले ही सात फेरे भी लिए.
Image: Instagram|kshamachyखुद से शादी करने की कॉन्सेप्ट को सोलोगैमी कहा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी शादियों को कानूनी मान्यता नहीं मिलती है.
Image: Instagram|kshamachyक्षमा बताती हैं कि वह खुद से बेहद प्यार करती हैं, बचपन से ही वह पूरी जिंदगी अकेले रहने के बारे में सोचती रहती थीं.
Image: Instagram|kshamachyक्षमा ने 11 जून को शादी करने का ऐलान किया था, लेकिन उन्हें डर था कि लोग विरोध करेंगे. इस वजह से 8 जून को ही शादी कर ली.
Image: Instagram|kshamachyखबर सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने इसे धर्म के खिलाफ बताया था. वहीं क्षमा को मंदिर में शादी करने की इजाज़त नहीं मिली थी.
Image: Instagram|kshamachyक्षमा ने शादी के सभी फंक्शन अपने घर में रखे. पंडित ने घर आने से इनकार कर दिया तो स्पीकर पर मंत्र बजाकर रस्में पूरी कीं.
Image: Instagram|kshamachyक्षमा मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं और अभी वडोदरा में रहती हैं. उनकी शादी पर माता पिता ने भी उनको आशीर्वाद दिया है.
Image: Instagram|kshamachy