बरसात का पानी कार के लिए अच्छा नहीं 

16 July 2024 

Author: Shivangi

बरसात के दिनों में जगह-जगह पर पानी भरा होता है. ऐसे में कार से सफर करने वालों को अपनी गाड़ी का खास ध्यान रखना पड़ता है.  

बरसात

Image Credit: Pexels

अगर ध्यान नहीं रखा गया तो कार का बाहरी हिस्सा बारिश के पानी से आसानी से खराब हो सकता है. 

ध्यान 

Image Credit: Pexels

कार के पेंट को सुरक्षित रखने के लिए वैक्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से गाड़ी के पेंट की परत की मजबूती बनी रहती है. 

वैक्स 

Image Credit: Pexels

कार को अगर कहीं बाहर पार्क कर रहे हैं तो उसपर वाटर प्रूफ कवर जरूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से कार का पेंट खराब होने से बचा रहता है. 

वाटर प्रूफ कवर 

Image Credit: Pexels

बारिश से बचाने के लिए गाड़ी के दरवाजों पर रेन गार्ड होना बेहद जरूरी है. इससे बारिश का पानी कार के अंदर नहीं आता है. 

रेन गार्ड 

Image Credit: Pexels

कार को साफ रखने के लिए पानी की जगह स्‍प्रे का यूज करना चाहिए. गाड़ी के ऊपर स्प्रे करने के के बाद इसे कपड़े से साफ करना चाहिए. इससे जंग का खतरा कम होता है. 

स्‍प्रे 

Image Credit: Pexels

बरसात के दिनों में समय-समय पर टायर की हवा की जांच करते रहना चाहिए. किसी तरह की दिक्कत महसूस होने पर टायर को जल्द से जल्द बदल देना चाहिए. इसके अलावा ब्रेक और सस्पेंशन पर भी ध्यान देना चाहिए. 

ब्रेक और सस्पेंशन

Image Credit: Pexels

कार के अंदर रबड़ या प्लास्टिक मैट ही लगानी चाहिए. इससे कार गंदी होने से बचा रहती है.  

इंटीरियर

Image Credit: Pexels