Date: July 17, 2023
By Manasi Samadhiya
दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं वाले देश
दुनिया भर के 145 देशों की सेनाओं का विश्लेषण करते हुए 'ग्लोबल फायरपावर' यानी GFP ने '2023 सैन्य ताकत रैंकिंग' जारी की है. चलिए जानते हैं कौनसा देश है सबसे आगे.
अमेरिका
रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट में अमेरिका सबसे आगे है.
रुस
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रूस की सेना है.
चीन
रिपोर्ट के अनुसार चीन की सेना दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर सेना है. चीन की सेना को पीपल्स लिबरेशन आर्मी कहा जाता है.
भारत
भारत इस मामले में टॉप 5 में है. भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है.
यूनाइटेड किंगडम
362 साल पुरानी ब्रिटिश सेना दुनिया की पांचवी सबसे ताकतवर सेना है.
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया के पास दुनिया का छठवां सबसे शक्तिशाली सैन्य बल है.
पाकिस्तान
लिस्ट में सातवें नंबर पर पाकिस्तान की आर्मी है.
जापान
जापानी के पास दुनिया की आठवीं सबसे शक्तिशाली सेना है.
फ्रांस
फ्रांस की सेना इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है.
इटली
इटली ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है. रिपोर्ट के मुताबिक इटली के पास दुनिया की 10वीं सबसे शक्तिशाली सेना है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना