Date: Sep 19, 2023
By Upasana
भारत के प्राचीन गणेश मंदिर
रणथंबोर
रणथंबोर में तीन आंखों वाले गणेश भगवान की प्रतिमा है. इसे दुनिया भर में सबसे पुराना गणेश मंदिर माना जाता है.
सिद्धिविनायक मंदिर
मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित ये सिद्धिविनायक मंदिर दुनिया भर में काफी मशहूर है. मंदिर में काले पत्थर की गणेश भगवान की बड़ी सी मूर्ति विराजी हुई है.
दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर
पुणे में बने इसे मंदिर में गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. मंदिर में गणेश भगवान की बड़ी और अलंकृत मूर्ति लगी है.
गणेशटोक
सिक्किम के गणेश मंदिर में गणेश भगवान की 6500 मीटर ऊंची मूर्ति लगी हुई है.
पहाड़ी किला मंदिर
दक्षिण भारत में 'पहाड़ी किला मंदिर' नाम से प्रसिद्ध गणेश मंदिर है. तमिलनाडु के त्रिची शहर में पर्वत शिखर पर चट्टानों को काटकर चैल राजाओं ने बनवाया है.
कनिपक्कम मंदिर
चित्तूर जिले में गणेश भगवान का कनिपक्कम मंदिर काफी मशहूर है. लोगों का मानना है की इस मंदिर की भगवान गणेश के मूर्ति धीरे धीरे आकार में बढती जा रही है.
खजराना गणेश मंदिर
मध्यप्रदेश के इंदौर में खजराना गणेश मंदिर काफी मशहूर है. कहा जाता है कि इसे अहिल्या बाई होलकर ने बनवाया था.
कोटारक्कारा गणपति मंदिर
केरलल के कोट्टारक्कारा में बना महागणपति मंदिर सदियों पुराना है. गणेश चतुर्थी के मौके पर इस मंदिर में गणेश भगवान को 1008 नारियल चढ़ाए जाते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना