गंजा होने से बचाने वाले फल

1 July 2024

Author: Shivangi

हेयर एक्सपर्ट के मुताबिल बालों को मजबूत रखने के लिए बेकार मशक्कत करने से अच्छा विकल्प फलों का सेवन करना है. 

फलों का सेवन 

Image Credit: Pexels

अच्छी बात ये है कि ये फल हर मौसम में आसानी से मिल जाते हैं.

फल  

Image Credit: Pexels

पपीता में कोलेजन पाया जाता है. जिसकी मदद से न केवल नए बालों का निर्माण होता है, बल्कि ये बालों को मजबूत भी करता है. 

पपीता

Image Credit: Pexels

अनानास हमारे शरीर में जरूरी न्यूट्रिशियन जैसे विटामिन सी, मैग्नीशियम और विटामिन बी6 देता है. जिसकी मदद से हमारे बाल भी मजबूत होते हैं.

अनानास

Image Credit: Pexels

किवि में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए, ई, K और बेटा-क्रेटीन, लुटेन व जैनथिन जैसे फ्लैवोनोइड एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इसके अलावा इसमें काफी मात्रा में विटामिन सी होता है. जो बालों को स्वस्थ रखता है. 

किवि

Image Credit: Pexels

सेब से हमारे शरीर को विटामिन ए, बी और सी मिलता है. इनकी वजह से सिर सहित हमारा पूरा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही इससे डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है.

सेब

Image Credit: Pexels

जामुन में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है. जिससे बाल मजबूत होते हैं. 

जामुन

Image Credit: Pexels

केले विटामिन, पोटेशियम और प्राकृतिक तेलों से भरपूर होते हैं, जो बालों को मुलायम और मजबूत बनाते हैं. 

केले 

Image Credit: Pexels