बालों को काले और घने रखने का जुगाड़ 

15 July 2024

Author: Shivangi 

फलों को खाने से ना सिर्फ हमारी सेहत अच्छी होती है बल्कि फल हमारे बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. 

फल 

Image Credit: Pexels

पपीता विटामिन सी का काफी अच्छा स्रोत है. इसे खाने से गंजेपन की समस्या दूर होती है. 

पपीता 

Image Credit: Pexels

अनानास में विटामिन सी, विटामिन बी6 और मैग्नीशियम पाया जाता है. जो सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है साथ ही हमारे बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

अनानास 

Image Credit: Pexels

आड़ू में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता  है. जिससे बाल मोस्चराइज रहते हैं. लोग आड़ू के रस को भी बालों में इस्तेमाल करते हैं.

आड़ू 

Image Credit: Pexels

किवि में जिंक, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे खनिज पाए जाते हैं. इसके आवाला इसमें विटामिन ए और विटामिन ई भी होता है. किवि के सेवन से बाल बहुत मजबूत होते हैं.

किवि 

Image Credit: Pexels

सेब सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी अच्छा होता है. सेब में विटामिन ए, बी और सी होता है. सेब हमारे बालों को डैंड्रफ से भी मुक्ति दिलाता है. 

सेब 

Image Credit: Pexels

संतरे में विटामिन सी पाया जाता है. इसके अलावा संतरा आयरन का भी अच्छा स्रोत है. संतरा खाने से हमारे बालों का झड़ना कम होता है. 

संतरे 

Image Credit: Pexels

केला पौटेशियम का अच्छा स्रोत होता है. केले को खाने से स्कैल्प काफी हेल्दी रहता है. 

केले 

Image Credit: Pexels