बीमार करने वाला खाना 

24 July 2024

Author: Shivangi

बिजी लाइफस्टाइल के कारण हम जल्दबाजी में कुछ भी खा लेते हैं. जिसमें ज्यादातर चीजों में मेदे की मिलावट होती है.

लाइफस्टाइल 

Image Credit: Pexels

जिससे हमारी सेहत पर बहुत गलत प्रभाव पड़ता है. डॉक्टर के अनुसार भी हमें ऐसे खाने को खाने से बचना चाहिए. 

सेहत पर असर 

Image Credit: Pexels

व्हाइट ब्रेड और नूडल्स में मेदे की मिलावट होती है. जो मोटापे के साथ-साथ कई और बीमारियों का भी कारण बनता है. 

व्हाइट ब्रेड 

Image Credit: Pexels

माइक्रोवेव में झट से बने पॉपकॉर्न में ट्रांस फैट्स होते हैं जो हार्ट अटैक का कारण बन सकते हैं.

ट्रांस फैट्स

Image Credit: Pexels

फ्राइड चिकन, फ्रेंच फ्राइज और डोनट जैसे फूड्स में खूब मात्रा में शुगर पाया जाता है. जिससे सेहत के अलावा दिमाग पर भी गलत असर पड़ता है. 

डीप फ्राइड फूड

Image Credit: Pexels

सॉफ्ट ड्रिंक, सोडा और केक जैसे चीजों में आर्टिफिशियल एडिटिव्स होते हैं. जिससे डायबिटीज हो सकता है.

रिफाइंड शुगर

Image Credit: Pexels

रेड मीट में काफी अनहेल्दी फैट्स पाए जाते हैं. जिससे कई खतरनाक बीमारियां हो सकती है. 

रेड मीट

Image Credit: Pexels

पिज्जा सबसे फेमस फास्ट फूड में से एक है. पिज्जा में कैलोरी की मात्रा काफी ज्यादा होती है. जो सेहत को खराब कर सकती है.

पिज्जा

Image Credit: Pexels