स्वस्थ रखने वाली डाइट 

11 Aug 2024

Author: Shivangi 

जानिए दुनिया की सबसे फेमस डाइट कौन-कौन सी हैं. जिसे फॉलो करने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं.

डाइट

Image Credit: Pexels 

इस डाइट में फल, सब्जी, दूध, दही और अनाज जैसी चीजें शामिल होती हैं. इस डाइट में मांस-मछली जैसी चीजें शामिल नहीं होती हैं. 

वेजिटेरियन डाइट 

Image Credit: Pexels 

इस डाइट में सिर्फ पेड़-पोधों से बनने वाले चीजों को खाया जाता है. वहीं, मांस-मछली और डेयरी प्रोडक्ट का सेवन इसमें वर्जित होता है. 

वीगन डाइट 

Image Credit: Pexels 

इस डाइइट को सबसे बेहतर डाइट माना जाता है. इस डाइट में प्रोटीन, फैट और विटामिन इत्यादि मौजूद होते हैं. 

बैलेंस्ड डाइट 

Image Credit: Pexels 

इस डाइट में के तय समय पर ही खाना खा सकते हैं. बाकी समय पर उपवास रखना होता है.

 इंटरमिटेंट फास्टिंग 

Image Credit: Pexels 

इस डाइट का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए किया जाता है. इस डाइट में कार्बोहाइड्रेट कम लेते हैं. लेकिन इस डाइट में प्रोटीन के सेवन को बढ़ा दिया जाता है. 

कीटो डाइट 

Image Credit: Pexels 

डैश डाइट में कम नमक और कम फैट वाले भोजन का सेवन किया जाता है. इस डाइट को फॉलो करने से हृदय से संबंधित बीमारियों का जोखिम कम होता है. 

डैश डाइट 

Image Credit: Pexels 

लो कैलरी डाइट लोग वजह घटाने के लिए फॉलो करते हैं. इस डाइट में कम से कम कैलरी वाले खाने का सेवन किया जाता है. 

लो कैलरी डाइट 

Image Credit: Pexels