Date: August 18, 2023

By Manisha Sharma

रोज़ इंग्लिश बोलते हुए भी हिंदी बोल देते हैं?

भाषा का ताना-बाना हमेशा चलता ही रहता है. जैसे इंग्लिश और हिंदी के कुछ शब्द संस्कृत से बने हैं. भ्राता इंग्लिश में बना ब्रदर. 

आपको आगे हिंदी के कुछ ऐसे शब्द बताएंगे जो आप इंग्लिश बोलते-बोलते यूज करते हो. जैसे यहां हम यूज को इस्तेमाल लिख सकते थे. लेकिन हिंदी के साथ इंग्लिश जोड़ दी. 

बाज़ार 

बाज़ार का मतलब जहां चीजे़ं ख़रीदी और बेची जाती हैं. इसे मार्केट भी बोलते ही हैं लेकिन बाज़ार तो बाज़ार है. 

नमस्ते

अंकल नमस्ते, आंटी नमस्ते. इसके बाद इंग्लिश में जो बोलना है वो बोलो लेकिन सबसे पहले नमस्ते बोलो. हमारे यहां हाय, हैलो अभी इतना चला नहीं है. 

चाय

आपने किसको चाय को टी कहते हुए सुना है? नहीं ना? तो चलिए साथ चाय पीने चलते हैं.

जुगाड़

ये वर्ड तो कितना फेमस है इंडिया में. ये तो आपको पता ही होगा. 'कामचलाऊ ढंग' से कुछ करके काम निकाल लेने को जुगाड़ कहते हैं. 

देसी

देसी मतलब अपने कल्चर को रिप्रेजेंट करना. किसी भी तरीके से. आप किसी भी तरीके से देसी हो सकते हैं, खाने-पीने से पहनावे तक.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146