कोविड की वजह से भले ही भारत में क्रिकेट ठहर गया हो लेकिन एक बार फिर से इंडियन क्रिकेट टीम धमाकेदार तरीके से वापसी करेगी.
भारत जल्द ही इंग्लैंड रवाना होने वाला है. जहां पर साउथैम्पटन के मैदान पर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला जाएगा.
ये मुकाबला 18 जून से शुरू होगा. लेकिन उससे पहले हम आपको ऐसे 5 बॉलर्स से मिलवाएंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाकर खेल रहे हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम है इंग्लिश लिजेंड जेम्स एंडरसन का. एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 901 विकेट हैं. उनके नाम टेस्ट में 614, वनडे में 269 और T20 में 18 विकेट हैं.
इस लिस्ट में नंबर दो पर हैं स्टुअर्ट ब्रॉड. ब्रॉड के नाम कुल 760 विकेट हैं. जिसमें से टेस्ट में 517, वनडे में 178 और टी20 में 65 विकेट हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रहे तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले बोलर हैं रविचन्द्रन अश्विन. अश्निन के नाम टेस्ट में 409, वनडे में 150 और टी20 में 52 विकेट हैं.
न्यूज़ीलैंड के लिए मौजूदा समय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले साउदी कुल 591 विकेट के साथ इस लिस्ट में हैं. उनके टेस्ट में 302, वनडे में 190 और T20 में 99 विकेट हैं.
इस लिस्ट में अगले हैं बांग्लादेशी ऑल-राउंडर शाकिब उल हसन. शाकिब के इंटरनेशनल क्रिकेट में टोटल 569 विकेट हैं. टेस्ट में 210, वनडे में 267 और T20 में 92 विकेट.
इस तरह से इस लिस्ट में भारत और न्यूज़ीलैंड से अश्विन और साउदी हैं. ये दोनों ही स्टार्स WTC फाइनल में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते दिखेंगे.