क्रिकेट के 5 सबसे सफल मौज़ूदा बल्लेबाज
वर्ल्ड क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमेन से लेकर सचिन तेंडुलकर तक कई महान क्रिकेटर्स हुए हैं. जिन्होंने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है.
मौजूदा समय में भी विराट कोहली से लेकर स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और इंग्लिश कप्तान जो रूट इस लिस्ट में आते हैं.
वो कौन से ऐसे पांच क्रिकेटर्स हैं, जो करंट क्रिकेट के बेस्ट फाइव हैं. आइये जानते हैं उन पांच क्रिकेटर्स के बारे में जो हैं सबसे दमदार.
सबसे अधिक रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर हैं विराट कोहली. विराट के कुल 22818 रन हैं, वनडे में 12169, टेस्ट में 7490 और T20 में 3159 रन.
अगला नंबर है क्रिस गेल का. गेल के इंटरनेशनल रन 19350 हैं. उनके वनडे में 10480, टेस्ट में 7214 और टी20 क्रिकेट में 1656 रन हैं.
इस लिस्ट के अगले हैं रोस टेलर. टेलर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 17869 रन हैं. टेस्ट में 7379 रन, वनडे में 8581 और T20 में 1909 रन.
इस समय सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में अगला नाम है जो रूट का. रूट के कुल 15472 रन हैं. वनडे में 5962, टेस्ट में 8617 और T20 में 893 रन.
टॉप-5 में अगले प्लेयर हैं किवी कप्तान केन विलियमसन. इनके टोटल 15093 रन हैं. केन ने टेस्ट में 7115, वनडे में 6173 और T20 में 1805 रन बनाए हैं.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }