Date: Sept 23, 2023
By Pragya
एक बार तो ज़रूर देखें ये World Heritage Sites
UNESCO World Heritage Sites
दुनिया भर में घूमने के शौकीनों के लिए ढेरों जगहें हैं. लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जिन्हें UNESCO World Heritage Sites का दर्ज़ा मिला हुआ है.
Pic Courtesy: Social Media
दुनिया की विरासत
इन्हें दुनिया भर की विरासत माना जाता है. हाल ही में रबींद्रनाथ टैगोर का घर भी इसमें शामिल किया गया. आज इन्हीं हैरिटेज साइट्स के बारे में जानते हैं.
Pic Courtesy: Social Media
गीज़ा के पिरामिड
मिस्र में बने इन पिरामिड्स को दुनिया के 7 अजूबों में से एक माना जाता है. ये मेम्फिस के पुराने शहर के बाहर नील नदी के पास करीब 4,500 साल पहले बने थे.
Pic Courtesy: Social Media
कॉलीज़ियम
रोम साम्राज्य का ये प्रतीक आज भी दुनिया के लिए अजूबा है. ये रोम साम्राज्य में सबसे बड़ा खुला मंच हुआ करता था और यहां कोई भी मुफ्त में शो देखने आ सकता था.
Pic Courtesy: Social Media
ताजमहल
आगरा के ताजमहल को प्यार का प्रतीक माना जाता है, जिसे शाहजहां ने 1632 में अपनी पत्नी मुमताज़ महल के लिए बनवाया था.
Pic Courtesy: Social Media
मदीन सलीह
साऊदी अरब में बनी इस हैरिटेज साइट को हेगरा भी कहा जाता है. इसमें 111 मकबरे हैं. इनमें से 94 को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. इनमें कुएं भी बनाए गए हैं.
Pic Courtesy: Social Media
चिचेन इत्ज़ा
मैक्सिको में बनी ये साइट प्राचीन माया शहर की सुंदरता का बेहतरीन उदाहरण है. माना जाता है कि ये धार्मिक, सैन्य, राजनीतिक और व्यापारिक केंद्र रहा होगा.
Pic Courtesy: Social Media
ईस्टर आइलैंड
चिली का ये आइलैंड अपने स्टैच्यू के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. यहां करीब 1000 स्टैच्यू हैं, जिन्हें मोई कहा जाता है. इन्हें रापा नुई लोगों ने बनाया था.
Pic Courtesy: Social Media
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना