उदासी का ब्रांड एम्बेसडर  

20 June 2024

Credit: Shivangi

सोशल मीडिया पर आज कल हर मीम पेज एक जीव नजर आता है. हमेशा उदास नजर आने वाला ये जीव खरगोश जैसा दिखता है.

मीम की शान

Credit: Instagram

लेकिन ये जीव खरगोश नहीं है. इस जीव को विस्काचा कहते हैं. ये अर्जेंटीना, बोलीविया, चिली, और पेरू में पाया जाता है. 

विस्काचा

Credit: Instagram

ये चिनचिलिडे परिवार से संबंध रखते हैं. विस्काचा की दो प्रजाति हैं. एक मैदानी विस्काचा जो जमीन पर रहते हैं. दूसरा माउंटेन विस्काचा जो पहाड़ों पर रहते हैं.  

प्रजाति

Credit: Instagram

विस्काचा हमेशा बड़े समूहों में भोजन की तलाश करते हैं. ये अपने रहने वाले स्थान से कभी ज्यादा दूर नहीं जाते है. खतरे का संकेत होते ही तुरंत सतर्क हो जाते हैं.  

आलसी 

Credit: Instagram

विस्काचा अपने सामाजिक समूह के साथ बड़े-बड़े बिलों में रहते हैं. जहां नर एक समूह से दूसरे समूह में आते-जाते रहते हैं, वहीं मादाएं वफादार शिकारी समूह बनाती हैं.

शिकारी समूह

Credit: Instagram

विस्काचा काफी बात करते हैं. विस्काचा की सारी प्रजातियां आपस में बात करती हैं. वे अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए ज़मीन पर ढोल भी बजाते हैं. 

बातूनी  

Credit: Instagram

इनके कान बहुत लंबे होते हैं और वे लंबी पूंछ वाले खरगोशों से मिलते जुलते हैं. ये भूरे रंग के होते हैं. 

लंबे कान

Credit: Instagram

विस्काचा जन्म के समय से ही काफी बुद्धि वाले होते है. जन्म के कुछ ही घंटों के भीतर, वे दूध के साथ-साथ ठोस आहार भी लेना शुरू कर देते हैं. मतलब चेहरे की बनावट बोरिंग होगी. होते तो ये भी शरारती हैं. 

बुद्धिमान  

Credit: Instagram