20 June 2024
Credit: Shivangi
सोशल मीडिया पर आज कल हर मीम पेज एक जीव नजर आता है. हमेशा उदास नजर आने वाला ये जीव खरगोश जैसा दिखता है.
Credit: Instagram
लेकिन ये जीव खरगोश नहीं है. इस जीव को विस्काचा कहते हैं. ये अर्जेंटीना, बोलीविया, चिली, और पेरू में पाया जाता है.
Credit: Instagram
ये चिनचिलिडे परिवार से संबंध रखते हैं. विस्काचा की दो प्रजाति हैं. एक मैदानी विस्काचा जो जमीन पर रहते हैं. दूसरा माउंटेन विस्काचा जो पहाड़ों पर रहते हैं.
Credit: Instagram
विस्काचा हमेशा बड़े समूहों में भोजन की तलाश करते हैं. ये अपने रहने वाले स्थान से कभी ज्यादा दूर नहीं जाते है. खतरे का संकेत होते ही तुरंत सतर्क हो जाते हैं.
Credit: Instagram
विस्काचा अपने सामाजिक समूह के साथ बड़े-बड़े बिलों में रहते हैं. जहां नर एक समूह से दूसरे समूह में आते-जाते रहते हैं, वहीं मादाएं वफादार शिकारी समूह बनाती हैं.
Credit: Instagram
विस्काचा काफी बात करते हैं. विस्काचा की सारी प्रजातियां आपस में बात करती हैं. वे अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए ज़मीन पर ढोल भी बजाते हैं.
Credit: Instagram
इनके कान बहुत लंबे होते हैं और वे लंबी पूंछ वाले खरगोशों से मिलते जुलते हैं. ये भूरे रंग के होते हैं.
Credit: Instagram
विस्काचा जन्म के समय से ही काफी बुद्धि वाले होते है. जन्म के कुछ ही घंटों के भीतर, वे दूध के साथ-साथ ठोस आहार भी लेना शुरू कर देते हैं. मतलब चेहरे की बनावट बोरिंग होगी. होते तो ये भी शरारती हैं.
Credit: Instagram