सेंचुरियन में भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
Image: AP Imagesसेंचुरियन की ये जीत भारत के लिए 'ऐतिहासिक' है. इससे पहले कभी भारत ने सेंचुरियन में टेस्ट नहीं जीता था.
Image: AP Imagesइस जीत के साथ भारत सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को हराने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है.
Image: AP Imagesशतकवीर केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच मिला. AUS, SA और ENG में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय ओपनर बने.
Image: AP Imagesसेंचुरियन को साउथ अफ्रीका का किला कहा जाता है. इस मैच से पहले अफ्रीकी टीम इस मैदान में 26 टेस्ट में सिर्फ दो दफा ही हारी थी.
Image: AP Imagesसेंचुरियन में मेजबान टीम कभी भी 200 रन के भीतर ऑलआउट नहीं हुई थी. इसका पूरा क्रेडिट भारतीय गेंदबाजों को जाता है.
Image: AP Imagesविराट कोहली बॉक्सिंग डे पर दो टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 2018 में मेलबर्न टेस्ट भी जीता था.
Image: AP Imagesकोहली की कप्तानी में भारत ने 50वीं बार विपक्षी टीम को एक पारी में 200 रन के भीतर निपटाया है, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
Video : Virat Kohli/ Instagramभारत सिर्फ चौथी बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीता है. 2006 और 2010 में डरबन में जीत मिली थी. फिर 2018 में जोहानिसबर्ग टेस्ट में.
Image: AP Images