2 Aug 2024
Author: Shivangi
कई बार लोग प्रोडक्टिव तो होना चाहते हैं लेकिन हो नहीं पाते. जिसका सबसे बड़ा कारण है आलस.
Image Credit: Pexels
कई बार लोग प्रोडक्टिव होने के चक्कर में बड़े-बड़े गोल्स सेट कर लेते हैं. लेकिन पहले छोटे-छोटे गोल्स को सेट करना चाहिए. ऐसा करने से आलस कम होता हैं.
Image Credit: Pexels
आलस से छुटकारा पाने का सबसे सही तरीका ये है कि दिनभर के लिए एक टाइम टेबल सेट कर लें. टाइम टेबल होने से काम करने की आदत बनती है.
Image Credit: Pexels
जब भी कोई काम पूरा हो तो उससे खुद को कोई भी छोटा-बड़ा रिवार्ड दे सकते हैं. ऐसा करने से आगे काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Image Credit: Pexels
प्रोडक्टिव होने के लिए एक बार में बहुत सारे काम नहीं लें. इससे बेहतर उन कामों को पहले करें जो ज्यादा जरूरी हो.
Image Credit: Pexels
कई बार लोग काम के बीच-बीच में फोन इस्तेमाल करते रहते हैं. ऐसा करने से ध्यान भटकता है. इसलिए डिस्ट्रेक्शन को दूर कर दें.
Image Credit: Pexels
आलस दूर भगाने के लिए सुबह उठकर थोड़ी देर व्यायाम करना चाहिए. इससे दिनभर एक्टिव महसूस होता है.
Image Credit: Pexels
पाज़िटिव रहने की कोशिश करनी चाहिए. और अपने गोल्स पर ध्यान देना चाहिए. नेगेटिव सोचने से आलस के शिकार हो सकते हैं
Image Credit: Pexels