स्प्राउट्स खाने के नुकसान भी जान लो 

6 Aug 2024 

Author: Shivangi

स्प्राउट्स सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन कई बार लोग इसका सेवन काफी ज्यादा कर लेते हैं. जिससे सेहत को नुकसान भी हो सकता है. 

स्प्राउट्स

Image Credit: Pexels

एक रिसर्च के मुताबिक स्प्राउट्स को हाई रिस्क फूड बताया गया है. जिसे अधिक मात्रा में खाने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. 

हाई रिस्क फूड

Image Credit: Pexels

किसी भी अनाज को पकाकर खाने से उसमें पाए जाने बैक्टीरिया कम हो जाते हैं. लेकिन स्प्राउट्स को ज्यादातर कच्चा ही खाया जाता है. जिसके कारण बैक्टीरिया और केमिकल खत्म नहीं होते हैं. 

केमिकल 

Image Credit: Pexels

स्प्राउट्स में लिस्टेरिया, बेसिलस सेरेस, हाइड्रोफिला, शिगेला, एरोमोनस और लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस जैसे बैक्टीरिया हो सकते हैं. 

बैक्टीरिया 

Image Credit: Pexels

ऐसे में अगर हम अधिक मात्रा में स्प्राउट्स को खाते हैं तो वो फूड पॉइजनिंग और डायरिया का कारण बन सकता है. इसके अलावा पेट में ऐंठन की समस्या भी हो सकती है. 

फूड पॉइजनिंग

Image Credit: Pexels

बाजार में पैकेट वाले स्प्राउट्स को खरीदने से बचें. इसमें केमिकल की मात्रा हो सकती है. 

पैकेट

Image Credit: Pexels

स्प्राउट्स को कई बार लोग लंबे समय तक कपड़े में बांधकर छोड़ देते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. और स्प्राउट्स को केवल 6 से 7 घंटे ही अंकुरित होने के लिए छोड़ना चाहिए.  

6 से 7 घंटे

Image Credit: Pexels

स्प्राउट्स को कच्चा खाने की जगह हल्का उबाल कर भी खा सकते हैं. ऐसा करने से इसमें पाए जाने वाले बैक्टीरिया खत्म हो सकते हैं.

कच्चा 

Image Credit: Pexels