सुरक्षा और रोड रूल्स के चलते हेलमेट लगाना जरूरी है. बिना हेलमेट लगाए ड्राइव नहीं करना चाहिए. लेकिन एक बात का ध्यान ज़रूर रखें कि गंदे हेलमेट को लगाने से बचें.
हर दिन गंदा हेलमेट सिर पर लगाने से आपको इंफेक्शन और बाल झड़ने जैसी समस्या हो सकती है.
गंदे हेलमेट को लगाने से आपको स्कैल्प और बालों से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि ये बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मेंं फैलती भी है.
स्कैल्प रिंगवार्म या दाद, फंगल इंफेक्शन है जो गंदगी के कारण स्कैल्प पर हो जाता है. अगर आपका हेलमेट कोई और इस्तेमाल करता है तो उसे भी ये बीमारी हो सकती है.
गंदा हेलमेट लगाने से एग्जिमा की बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में सिर पर पपड़ी जम जाती है और त्वचा लाल हो जाती है.
स्कैल्प स्कैब होने पर सिर में खुजली, जलन होती है. ये इंफेक्शन फैलने से सिर के साथ-साथ शरीर के बाकी हिस्सों में भी हो सकता है.
इंफेक्शन से बचने का आसान और सटीक उपाय है कि आप हेलमेट को नियमित तौर पर साफ करें, हर सप्ताह साबुन से हेलमेट को धोएं.
सिर्फ धोना काफी नहीं होता है, बल्कि हेलमेट को धुलने के बाद धूप में जरूर सुखाएं. अल्ट्रावॉयलेट रेज आपके हेलमेट को कीटाणमुक्त बनाएंगी.