आपके पालतू पशु आपको बीमार कर सकते हैं   

24 June 2024

Author: Shivangi

Centers for Disease Control and Prevention के एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुत्ते-बिल्ली जैसे जानवर पालने वाले ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं. 

एक्सपर्ट्स 

Credit: Pexels

इन जानवरों में कई तरह के बैक्टीरियल वायरस होते हैं. जो उनके काटने, खरोंचने या चाटने से फैलते हैं. 

बैक्टीरियल

Credit: Pexels

ये बिल्लियों के पंजों से खरोंच से होता है. बार्टोनेला के इफेक्शन से शरीर में दर्द होता है और बुखार हो जाता है. इसके अलावा शरीर में दाने की समस्या भी हो जाती है.

Bartonella

Credit: Pexels

इस बैक्टीरिया की वजह से शरीर में ऐंठन होने लगती है. शरीर में लकवा भी मार जाता है. 

Tetanus 

Credit: Pexels

इस बीमारी E. coli नामक बैक्टीरिया से होती है. ये बीमारी कच्चा मांस खाने से होती है. पेट में दर्द, डायरिया, बुखार, शरीर में ऐंठन और उल्टियां इसके मुख्य लक्षण हैं.

Escherichia coli

Credit: Pexels

टॉक्सोप्लाजमोसिस पालतू बिल्ली के अपशिष्ट या अधपके खाने, खासकर मांसाहारी खाने से होता है. जोड़ों में दर्द, बुखार, सर्दी-खांसी और सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

Toxoplasmosis

Credit: Pexels

इस बीमारी को पालतू जानवरों से होने वाली सबसे खतरनाक बीमारियों में गिना जाता है. फ्लू की तरह लक्षणों से बीमारी की शुरुआत होती है, जो जल्द ही बेहोशी या पैरालिसिस में बदल जाती है. 

Rabies

Credit: Pexels

टीबी की बीमारी भी पालतू भेड़-बकरियों से इंसानों में फैल सकती है. जानवरों की छींक, बगलम या स्किन-टू-स्किन कॉन्टेक्ट से भी ये बीमारी फैलती है. 

Tuberculosis

Credit: Pexels