गर्मियों में पिएं ये देसी ड्रिंक

25 Mar 2025

Author: Ritika

गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. अगर आप गर्मी में सिर्फ हार्ड ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक से खुद को ठंडा रखने की कोशिश करते हैं, तो ठहरिए. इस गर्मी देसी ड्रिंक का भी स्वाद लीजिए.

देसी ड्रिंक

Image Credit: Pexels

आम पन्ना महाराष्ट्र में काफी पॉपुलर है. इस ड्रिंक को कच्चे आम से बनाया जाता है. इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है.

आम पन्ना

Image Credit: Pexels

दोपहर के भोजन के साथ छाछ पीना कई लोगों को पसंद होता है. ये ड्रिंक शरीर को ठंडा रखती है. साथ ही खाने का टेस्ट बढ़ाने का काम भी करती है.

छाछ

Image Credit: Pexels

साउथ इंडिया की गर्मी से निपटना है, तो जिगरथांडा बेहतरीन ड्रिंक है. इसे दूध, बादाम गम, सरसापैरिला सिरप और आइसक्रीम से बनाया जाता है.

जिगरथांडा

Image Credit: Pexels

नीर मोर भी एक छाछ है लेकिन मसालेदार. इसे दही, पानी,अदरक, जीरा और हरी मिर्च मिलाकर बनाया जाता है. ये गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है.

नीर मोर

Image Credit: Pexels

पंजाब में फालसा शरबत काफी फेमस है. इसे फालसा बेरी से बनाया जाता है. इसका स्वाद मीठा और थोड़ा तीखा होता है.

फालसा बेरी

Image Credit: Pexels

कढ़ी पढ़कर खाने वाला कढ़ी समझा क्या? ये तो पीने वाली कढ़ी है. इसका रंग गुलाबी होता है. इसे नारियल के दूध, कोकम, लहसुन और मिर्च से बनाया जाता है.

सोल कढ़ी

Image Credit: Pexels

बेल शरबत को बेल के फल के गूदे से बनाया जाता है. ये ड्रिंक पाचन के लिए भी अच्छा माना जाता है.

बेल शरबत

Image Credit: Pexels