Date: July 14, 2023
By Jyoti Joshi
दिल्ली NCR में बाढ़ ने जीवन को किया PAUSE
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. जिसके चलते दफ्तर से लेकर स्कूल तक सब प्रभावित हो रहा है.
Pic Courtesy: PTI
यमुना नदी लगातार खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. प्रभावित लोगों की मदद के लिए NDRF टीमें तैनात की गई हैं.
Pic Courtesy: PTI
ये तस्वीर दिल्ली के ITO रोड के पास जलभराव की है. इसके अलावा राजघाट, सिविल लाइंस और कश्मीरी गेट समेत कई इलाकों में पानी भरा हुआ है.
Pic Courtesy: PTI
लाल किले और पुराने किले में भी पानी भरा हुआ है. दिल्ली सरकार ने तीन बड़े वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए हैं. इससे अब पीने के पानी की किल्लत शुरू हो सकती है.
Pic Courtesy: PTI
CM ने की अपील
CM केजरीवाल ने दिल्ली के निचले क्षेत्र वाले इलाकों में लोगों से अपने घर खाली करने को कहा है.
Pic Courtesy: PTI
दिल्ली में आफत के इस मॉनसून के चलते लोग काफी परेशान है. अब लोगों को मानसून के बादल छटने का इंतजार है,
Pic Courtesy: PTI
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना