कान में खुजली, असहजता होने पर या कान की रूटीन सफाई के लिए लोग ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये तरीका सही नहीं है.
ईयरबड्स में रुई लगे होने की वजह से उसे कान साफ करने के लिए बेहद सुरक्षित विकल्प माना जाता है, लेकिन ये आपके कान के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है.
दरअसल इसका बार-बार उपयोग आपके कान को नुकसान पहुंचाकर आपकी सुनने की क्षमता पर भी बुरा असर डाल सकता है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो ईयरबड्स कान की मैल बाहर निकालने की जगह उसे कान के और भीतर धकेल देता है, जिससे कान के अंदर गंभीर चोटें लग जाती हैं.
कभी-कभी ईयरबड्स की रुई वैक्स में चिपक कर अंदर ही रह जाती है, जिससे फंगल इंफेक्शन होने की संभावना रहती है.
इसलिए अगर आपको कान के वैक्स की समस्या है तो इसकी सफ़ाई के लिए किसी स्पेशलिस्ट की मदद लें.
बाजार में ईयरड्रॉप्स भी मौजूद हैं जिन्हें डालने से वैक्स अपने आप बाहर आ जाता है. लेकिन ये भी हो सकता है कि इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को सूट न करें.
कान में सरसों, जैतून या बादाम का तेल हल्का गरम कर डालें, इसके बाद आपके कानों का वैक्स ढीला हो जाएगा, जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं.