ICC T20 विश्वकप 2021 की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे ही दिन राउंड 1 में नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया.
Image: Getty Imagesइस मैच की पहली पारी में आइरिश गेंदबाज़ कर्टिस कैम्फर ने एक ऐसा कमाल कर दिया जो T20I हिस्ट्री में सिर्फ तीसरी बार हुआ है.
Image: Getty Imagesनीदरलैंड्स के खिलाफ पारी के 10वें ओवर में कर्टिस ने लगातार चार गेंदों पर चार बल्लेबाज़ों को आउट करके ये कमाल कर दिया.
Image: Getty Imagesकर्टिस के अलावा मार्क ऐडर की गेंदबाज़ी के आगे नीदरलैंड्स सिर्फ 106 रनों पर पहुंच पाया. कर्टिस ने 4 ओवर में 26 रन पर 4 विकेट चटकाए.
Image: Getty Imagesआइरिश पेसर कर्टिस से पहले श्रीलंकाई लिजेंड लसिथ मलिंगा और अफगानी स्पिनर राशिद खान ने भी T20I में ये कारनामा किया है.
Image: Getty ImagesT20 क्रिकेट में राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2019 में पांच विकेट निकाले थे, जिसमें चार विकेट लगातार चार गेंदों पर आए थे.
Image: Getty Imagesवहीं लसिथ मलिंगा ने भी साल 2019 में ही ये कारनामा किया. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू मैच में पांच विकेट निकाले थे.
Image: Getty Imagesवैसे लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट के अलावा वनडे मैच में भी लगातार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने यह कमाल 2007 के वर्ल्ड कप में किया था.