13 Feb 2025
Author: Shivangi
Corruption Perceptions Index 2024 में कुल 180 देशों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में भारत 96वें नंबर पर है. 10 सालों में भारत की सबसे खराब रैंकिंग है.
Image Credit: Pexels
हाल ही में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने ‘करप्शन परसेप्शन इंडेक्स’(CPI) 2024 जारी किया है. ये करप्शन के खिलाफ काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था है.
Image Credit: Pexels
2024 की लिस्ट में भारत 93वें स्थान पर था. वहीं सबसे कम भ्रष्टाचार वाले देशों की लिस्ट में फिनलैंड और डेनमार्क हैं.
Image Credit: Pexels
किसी भी देश के पब्लिक सेक्टर में करप्शन का आकलन इस फील्ड से जुड़े एक्सपर्ट्स और बिजनेसमेन करते हैं. फिर वे इन्हें स्कोर देते हैं.
Image Credit: Pexels
भारत के साथ गाम्बिया और मालदीव 96वें स्थान पर रहे हैं. जिनमें भारत का स्कोर 38 है. वहीं, गाम्बिया और मालदीव का स्कोर कुल मिलाकर 38 के बराबर है.
Image Credit: Pexels
2022 में भारत को 40 स्कोर दिए गए थे. वहीं, 2023 में 39 स्कोर दिया गया था.
Image Credit: Pexels
डेनमार्क जो इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. इसका स्कोर 90 रहा. वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले फिनलैंड का स्कोर 88 रहा. तीसरे स्थान पर आने वाले सिंगापुर का स्कोर 81 रहा.
Image Credit: Pexels
इस लिस्ट में सबसे नीचे साउथ सूडान है. जिसका स्कोर 8 रहा. जिसकी रैंक 180वीं रही. सोमालिया का स्कोर 9 और 179वीं रैंक रही. वेनेजुएला का रैंक 178वां रहा और स्कोर 10 दिया गया.
Image Credit: Pexels