Date: September 8, 2023

By Upasana

कहीं बीमारियों से परेशान तो नहीं है आपका प्यारा कुत्ता

स्किन डिजीज

अगर कुत्ता शरीर पर किसी एक जगह खुजली कर रहा है तो स्किन की बीमारी हो सकती है. सूजन, लाली और स्किन उतरने जैसे लक्षण दिख सकते हैं. जितनी जल्दी हो डॉक्टर को दिखा लें

Pic Courtesy: abc.com

कान का इंफेक्शन

अगर कुत्ता सिर को इधर-उधर हिला रहा है, कान खुजलाने की कोशिश कर रहा है तो उसके कान में देखें. अगर बदबू आ रही है या अंदर डिस्चार्ज दिख रहा है तो इन्फेक्शन हो सकता है.

यूरिनरी इंफेक्शन

अगर आपका कुत्ता ट्रेनिंग के बाद भी जगह-जगह बाथरुम कर रहा है तो हो सकता है उसे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो. इसे अनदेखा न करें और इलाज कराएं.

उल्टी-दस्त

कुत्ते को उल्टी और डायरिया भी हो सकता है. हालांकि एक बार उल्टी दस्त तो चल जाती है, लेकिन अगर बार-बार हो रहा है तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं.

मुंह का इंफेक्शन

अगर कुत्ते के मुंह से बदबू आ रही है तो हो सकता है मुंह में खराब बैक्टीरिया पैदा हो गए हों. ये मसूड़ों के इंफेक्शन की दिक्कत हो सकती है.

टिक्स

ये ऐसे कीड़े होते हैं जो शरीर से चिपक जाते हैं और खून पीते हैं. कुत्ते को जब भी बाहर से घर लेकर आएं तो उनके शरीर पर एक बार टिक्स जरूर चेक कर लें. इसकी दवा भी आती है.

हार्टवॉर्म 

कुत्तों को मच्छरों के काटने से हार्टवॉर्म भी हो सकता है. अगर समय से इलाज नहीं कराया गया तो हार्ट भी फेल होने की भी संभावना रहती है.

आंतों का इंफेक्शन

 अगर कुत्ते का वजन अचानक और तेजी से घट रहा है तो इसकी वजह आंतों में इंफेक्शन हो सकता है. डॉक्टर से सलाह मशविरा करके दवा दे सकते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146