वीर दास का Two Indias वाला वीडियो आया और सोशल मीडिया पर हंगामा छा गया. इस वीडियो में वीर ने बताया कि कैसे एक इंडिया में दो देश बसते हैं.
Image: Instagram/Vir Dasकॉमेडी वीडियो के लिए ट्रोल होने और आलोचना झेलने वाले वीर दास पहले कॉमेडियन नहीं हैं. उनसे पहले भी पब्लिक ने कई बार कॉमेडियंस को खरी-खोटी सुनाई है.
Image: Instagram/Vir Dasजब कॉमेडी और विवाद जैसे दो शब्द एक लाइन में आ जाते हैं, तो दिमाग में सबसे पहला नाम तन्मय भट्ट का ही आता है.
Image: Instagram/Tanmay Bhattतन्मय ने सचिन तेंडुलकर और लता मंगेशकर से जुड़ा एक वीडियो बनाया. दोनों दिग्गजों पर काफी भद्दे जोक्स बनाए. इसके बाद तन्मय की खूब ट्रोलिंग हुई.
Image: Instagram/Tanmay Bhattकुणाल कामरा स्टैंड अप कॉमिक हैं. सरकार की आलोचना करते हैं. इस वजह से उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
Image: Instagram/Kunal Kamraउनका वीडियो Patriotism & The Government के सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें एंटी-नेशनल कहना शुरू कर दिया था.
Image: Instagram/Kunal Kamra2016 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में ‘पलक’ का किरदार निभाने वाले एक्टर किकू शारदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
शो के एपिसोड में डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम के गेट अप में उनका मज़ाक उड़ा रहे थे. गुरमीत के एक समर्थक ने किकू के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
Image: Instagram/Kiku Sharda