हिचकी रोकने से लेकर भूख बढ़ाने तक काम आती है दालचीनी
भूरे रंग की मुलायम, और चिकनी दालचीनी (Cinnamon) एक मसाला है, और लगभग हर रसोई घर में ये आसानी से मिल जाएगी.
दालचीनी का प्रयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक किया जाता है, ऐसे ही कुछ फायदे आज हम आपको बता रहे हैं ताकि समय पर दालचीनी का उपयोग कर आप भी फायदा ले सकें
कई ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें हमेशा हिचकी आने की समस्या होती है. ऐसे लोग को 10-20 मिली ली दालचीनी का काढ़ा बनाकर पीने से आराम मिल सकता है.
500 मिग्रा शुंठी चूर्ण, 500 मिग्रा इलायची, तथा 500 मिग्रा दालचीनी को पीसकर सुबह-शाम खाना खाने से पहले लेने से भूख बढती है.
10-20 मिली मात्रा में दालचीनी, और लौंग का काढ़ा पिलाने से उल्टी पर रोक लगती है.
दालचीनी के तेल को रूई से दांतों में लगाने से दांत में दर्द की शिकायत होने पर तुरंत आराम मिलता है.
दालचीनी को पानी में घिस कर, गर्म कर लें, और लेप के रूप में लगाएं, इस लेप को लगाने से जुकाम में चमत्कारिक फायदा होता है.
खांसी से परेशान रहने वाले लोग आधा चम्मच दालचीनी के चूर्ण को, 2 चम्मच मधु के साथ सुबह-शाम सेवन करने से खांसी में आराम मिलती है.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }