Date: June 27, 2023
By Jyoti Joshi
बारिश के मौसम में ज़रूरी कार एक्सेसरीज
मॉनसून
पानी से भरी सड़कें, फिसलन और कम विजिब्लिटी मॉनसून के दिनों में ड्राइविंग मुश्किल बना देती हैं. सुरक्षित और कंफर्टेबल ड्राइविंग के लिए सही एक्सेसरीज जरूरी हैं.
Courtesy: Pexels
विंडो वाइज़र
ये खिड़की के ऊपर लगता है. इससे बारिश का पानी गाड़ी के अंदर नहीं आएगा. कार में वेंटिलेशन होगा. ताजा हवा का सर्कुलेशन बना रहेगा और फॉगिंग भी नहीं होगी.
Courtesy: Amazon
वाटरप्रूफ कार कवर्स
गाड़ी को बारिश के पानी से बचाएगा. गाड़ी में जंग नहीं लगेगा ना ही पानी के घुसने से कोई नुकसान होगा. कार के मॉडल के हिसाब से सही कवर चुनें.
Courtesy: Amazon
फ्लोर मैट्स
टिकाऊ और वॉटरप्रूफ फ्लोर मैट आपकी गाड़ी को अंदर से साफ-सुथरा रखेंगे. कीचड़ वाले जूतों से गाड़ी की कारपेटिंग खराब नहीं होगी.
Courtesy: Jio Mart
मड फ्लैप्स
ये गाड़ी के टायरों के पास लगते हैं. बारिश के दिनों में कीचड़ से गाड़ी गंदी हो जाती है. मड फ्लैप आपकी गाड़ी की बॉडी को कीचड़, पानी और मलबे से बचाता है.
Courtesy: Amazon
एंटी फॉग स्टिकर्स
रियर व्यू मिरर में पानी और फॉग पड़ने से ड्राइविंग में काफी दिक्कत होती है. एंटी फॉग और एंटी रेन स्टिकर्स उन शीशों पर फॉग या पानी को रुकने नहीं देते.
Courtesy: Amazon
इमरजेंसी किट
फ्लैश लाइट, फर्स्ट एड किट, रेनकोट, छाता और मल्टी परपज टूल मॉनसून में कभी भी काम आ सकते हैं. उन्हें अपनी गाड़ी में जरूर रखें.
Courtesy: CarandBike
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना