Date: 08-06-2023
By Manasi Samadhiya
कनाडा की आग से अमेरिका में 'पीला कोहरा'
कनाडा के जंगलों में भयंकर आग लगी है. इस वाइल्डफायर का धुआं न्यूयॉर्क तक पहुंच गया है. वहां कई इलाकों में जहरीली पीली धुंध छा गई है.
धुंध की इस चादर को 'एपोकैलिप्टिक स्मॉग' कहा जा रहा है. इसने न्यूयॉर्क को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बना दिया है.
इसे लेकर UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने दफ्तर से दिखती धुंध की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "प्रकृति के साथ शांति बनाने का समय निकल रहा है, लेकिन हम हार नहीं मान सकते."
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने इसे 'आपातकालीन संकट' बताते हुए लोगों को अपना ख्याल रखने और घर पर रहने की सलाह दी है.
धुएं के कारण न्यूयॉर्क में वायु गुणवत्ता को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. अमेरिकी राज्य के कई स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज रद्द करनी पड़ी हैं.
इस आग के चलते कनाडा में 20 हजार लोगों का विस्थापन करना पड़ा है. दोनों ही देशों में इस आग से 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने का खतरा है.
ये आग लगभग 38 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले जंगलों को जला चुकी है. प्रशासन लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इसे कनाडा में अब तक की सबसे भीषण वाइल्डफायर बताया है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना