तस्वीरों में 'टाटा'

10 Oct 2024

Author: Manas

रतन टाटा का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था. 

पारसी परिवार 

Image Credit: India Today

1962 में रतन टाटा Cornell University से ग्रेजुएट हुए. 1991 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने.

कॉलेज से कंपनी  

Image Credit: India Today

रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को एक नया मुकाम दिलाया. कंपनी ने अभूतपूर्व तरक्की की.

नए मुकाम

Image Credit: India Today

भारत की पहली डीजल हैचबैक कार टाटा इंडिका लॉन्च हुई. इस गाड़ी को यूरोपीय और अफ्रीकन देशों में भी एक्सपोर्ट किया गया.

टाटा इंडिका

Image Credit: India Today

रतन टाटा ने हर भारतीय का कार का सपना पूरा करने के लिए 1 लाख की कार नैनो लॉन्च की.

नैनो

Image Credit: India Today

अपने कार्यकाल में रतन टाटा ने जगुआर लैंड रोवर और कोरस स्टील्स जैसी कंपनियों का अधिग्रहण भी टाटा ग्रुप में किया.

लैंड रोवर 

Image Credit: India Today

टाटा को पद्म विभूषण, ब्रिटेन के  Knight Grand Cross of the Most Excellent Order of the British Empire जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है. 

सम्मान

Image Credit: India Today

Aero India 2011 को दौरान रतन टाटा ने Bangalore के Yelahanka Air base से F-16 में उड़ान भरी थी.

फाइटर पायलट

Image Credit: India Today