3 june 2024
Credit: Shivangi
दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी होने के बाद भी ऑस्ट्रिच उड़ नहीं सकता. हालांकि जमीन पर 70 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से दौड़ जरूर सकता है.
Credit: Pexels
पेंग्विन अंटार्टिका द्वीप पर पाए जाते हैं. पेंग्विन पानी के अंदर सात मिनट तक मछली को ढूंढ सकते हैं. शिकार के दौरान 400 से भी अधिक बार पानी के अंदर जा सकते हैं.
Credit: Pexels
ऐमू ऑस्ट्रेलियन पक्षी है. ऑस्ट्रिच के बाद ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी है. ऐमू 1.9 मीटर तक ऊंचा होता हैं.
Credit: Pexels
फॉकलैंड स्टीमर डक साउथ अटलांटिक आइसलैंड में पाई जाती है. डार्क ग्रे कलर की ये बतख पंख होने के बाद भी उड़ नहीं सकती.
Credit: Pexels
लिटिल स्पॉट किवी न्यूजीलैंड का पक्षी है. किवी समुदाय में सबसे छोटा पक्षी जो पंख होने के बाद भी उड़ नहीं सकती.
Credit: Pexels
ताकाहे न्यूजीलैंड का पक्षी है. 1800 में इस पक्षी को विलुप्त करार दे दिया गया था. लेकिन 1948 में इसे फिर से खोज लिया गया. चमकीले रंग का ये पक्षी 20 साल तक जीवित रह सकता है. लेकिन उड़ नहीं सकता.
Credit: Pexels
उत्तरी कैसोरी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. ये उन पक्षियों में आता है जिसका वजन काफी ज्यादा होता है. इसके पंख काफी लंबे होते है लेकिन ये उड़ नहीं सकते.
Credit: Pexels
काकापो न्यूजीलैंड में पाया जाने वाली पक्षी है. इस पक्षी के पंख इनकी शरीर के तुलना में काफी छोटे होते है. जिसके कारण ने उड़ नहीं पाते.
Credit: Pexels