Date: Sep 25, 2023
By Shivangi Priyadarshi
पटना शहर का खूबसूरत म्यूज़ियम
बिहार म्यूज़ियम
बिहार म्यूज़ियम को अक्टूबर, 2013 में बनाना शुरु किया गया था.
शुरुआत
15 अगस्त 2015 तक इसके कुछ हिस्से बन कर तैयार हो गए थे. जिसमें 'बच्चों के संग्रहालय', प्रवेश क्षेत्र और एक थियेटर को लोगों के लिए खोल दिया गया था.
डिजाइन
बिहार म्यूज़ियम का आर्किटेक्ट्स और डिजाइन जापान के आर्किटेक्ट्स फुमिहिको माकी की फर्म 'माकी एंड एसोसिएट्स' और मुंबई के 'ओपोलिस आर्किटेक्ट्स' ने किया है.
बजट
म्यूज़ियम का अनुमानित बजट 498 करोड़ रुपये है और यह 5.6 हेक्टेयर में फैला हुआ है.
2017 में कंप्लीट
अक्टूबर 2017 में म्यूज़ियम पूरा बन कर तैयार हो गया और म्यूजियम के सभी हिस्से लोगों के लिए खोल दिए गए.
छह मंजिला
छह मंजिल वाले इस म्यूज़ियम में थियेटर, फोटो गैलरी, ऐतिहासिक मूर्तियां जैसी कई चीजें उपलब्ध हैं.
Pic Courtesy: abc.com
दो हिस्से
म्यूज़ियम की गैलरी में दो प्रमुख हिस्से हैं. एक हिस्ट्री गैलरी और एक आर्ट गैलरी.
पाटिलपुत्र की कहानी
म्यूज़ियम में रखी वस्तुओं और कलाओं के माध्यम से पुराने पाटलिपुत्र और बिहार के 18वीं सदी की कहानी बताई जाती है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना