Date: June 23, 2023
By Pragya
दुनिया की सबसे बड़ी चोरियां
20 साल तक 1 संग्रहालय से चोरी
अमेरिका के योगी बेर्रा म्यूजियम में पिछले 20 साल में कई चोरियां हुईं. अब जाकर 9 लोगों को सजा हुई है.
Pic Courtesy: Yogi Berra Museum
अमेरिका की पहली बैंक चोरी
अमेरिका के ही पेंसिल्वेनिया बैंक में 31 अगस्त 1789 को चोरी हुई. इसमें करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपए चोरी हुए थे. यह पहली बैंक चोरी मानी जाती है.
Pic Courtesy: Wikipedia
मोनालिसा
21 अगस्त 1911 को लियोनार्डो दा विंची की मशहूर पेंटिंग मोनालिसा पैरिस के लौवरे म्यूजियम से चोरी हो गई थी. ये दुनिया की सबसे महान कलाकृतियों में से एक है.
Pic Courtesy: Wikipedia
ट्रेन से चोरी 32 करोड़
1963 में इंग्लैंड की रॉयल मेल ट्रेन से 32 करोड़ रुपए चोरी हुए. चोरों ने सिग्नल बदल कर ट्रेन रोकी. सभी चोर पकड़े गए लेकिन चोरी हुआ पैसा नहीं मिला.
Pic Courtesy: Wikipedia
148 करोड़ की चोरी
1997 में अमेरिका में सबसे ज्यादा नकदी चोरी हुई. डनबर कार कंपनी में करीब 148 करोड़ रुपए की चोरी हुए. कंपनी के सेफ्टी इंस्पेक्टर एलन पेस इसमें शामिल थे.
Pic Courtesy: Pexel
738 करोड़ के हीरे-जवहरात चोरी
फरवरी 2003 में बेल्जियम डायमंड सेंटर में हीरे, सोना और चांदी की चोरी हुई. इनकी कुल कीमत करीब 738 करोड़ रुपए थी.
Pic Courtesy: Wikipedia
सबसे बड़ी बैंक चोरी
2005 में ब्राजील की सेंट्रल बैंक से 587 करोड़ रुपए चोरी हुए. गिनीज रिकॉर्ड्स ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी बैंक चोरी बताया था.
Pic Courtesy: Wikipedia
लंदन का ग्राफ ज्वेलरी स्टोर
2009 में लंदन के ग्राफ ज्वेलरी स्टोर पर 533 करोड़ रुपए के हीरे-जवहरात चोरी हुए. चोर स्टाफ को मजबूर कर स्टोर में घुसे.
Pic Courtesy: Graff Jwellery Store
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना