Date: July 3, 2023
By Manasi Samadhiya
मानसून में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन्स
लोनावला
लोनावला, मुंबई और पुणे के बीच बसा एक काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. मानसून में ये जगह कल्पनाओं से भी ज्यादा सुंदर हो जाती है.
कूर्ग
कर्नाटक का 'कूर्ग' या 'कोडगु' पश्चिमी घाट पर स्थित एक प्रमुख पर्यटक स्थल है. नेचर से भरपूर इस जगह पर सुंदर पहाड़, हरे-भरे जंगल और चाय-कॉफी के बागान हैं.
मुन्नार
नेचर लवर्स के लिए मुन्नार परफेक्ट जगह है. यहां कई सुकून भरी जगह हैं, झील और झरने भी हैं. साथ ही आप 'एरविकुलम नेशनल पार्क' में वाइल्डलाइफ भी इंजॉय कर सकते हैं.
कोडाइकनाल
तमिलनाडु का ये हिल स्टेशन अपनी सुन्दरता और शान्त वातावरण के लिए जाना जाता है. इसके पास ही ऊटी भी है.
महाबलेश्वर
पश्चिमी घाट स्थित महाराष्ट्र का ये हिल स्टेशन भी मानसून में घूमने के लिए परफेक्ट है. यहां के घने जंगल आपको सम्मोहित कर लेंगे.
मांडू
मध्यप्रदेश में विन्ध्याचल की पहाड़ियों पर स्थित मांडू से बारिशों में आपको प्यार हो जाएगा. पुरानी इमारते, मंदिर. बारिशों में मांडू काफी सुंदर लगता है.
वायनाड
केरल के इस खूबसूरत हिल स्टेशन में ढेर सारी हरियाली, झरने, ऐतिहासिक गुफाएं, मंदिर हैं. यहां आप मसाले के बागान और वन्य जीव अभ्यारण भी घूम सकते हैं.
शिलांग
शिलांग मेघालय की राजधानी है और एक फेमस हिल्स स्टेशन है. कहते हैं कि यहां बारिशों में आप बादल छू सकते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना